लॉस एंजेलिस। वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य गायक जायन मलिक को कथित तौर पर गायिका टेलर स्विफ्ट के साथ ‘आई डोंट वन्ना लिव फॉरएवर’ गीत गाने का पछतावा होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘रडारऑनलाइन डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘जायन मलिक को फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स डार्कर’ के इस गीत को स्विफ्ट के साथ गाने के लिए मजबूर किया गया, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ था और तुरंत ही हिट गाना बन गया।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘जायन को यह गाना पसंद आया और इसे वह अपने लिए चाहते थे। वह इस गाने को एकल गीत के रूप में रिकॉर्ड करने के लिए बेताब थे और उन्हें लगा कि यह वास्तव में उनके करियर को बढ़ावा देने वाला साबित होगा।’’
सूत्र के मुताबिक, ‘‘इस गाने से उन्हें फायदा हो सकता था और यह बेहतरीन गाना था, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने कहा कि यह डुएट होना चाहिए और वह चाहते थे कि जायनष गायिका स्विफ्ट के साथ काम करें।’’
'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, एनएमएसीसी में लेंगे हिस्सा
एड शीरन को रियलिटी टीवी शो में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सिटाडेल का नया ट्रेलर जारी, प्रभावी नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope