लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता जॅक एफ्रॉन का कथित तौर पर मानना है कि ऑस्ट्रेलिया उनका घर है और सूत्रों का कहना है कि बीते महीने अपने मकान को सेल पर लगाने के बाद लॉस एंजेलिस में उनके लौटने की कोई योजना नहीं है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सूत्रों ने पीपल मैगजीन को बताया, "फिलहाल लॉए एंजेलिस में दोबारा स्थायी रूप से रहने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया बहुत पसंद है और वह इसे अपना घर मानते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अन्य सूत्र ने बताया, "वह निरंतर प्रॉपर्टीज की तलाश में हैं।"
हाल ही में यह सुनने में आया था कि 33 वर्षीय एफ्रॉन अपनी गर्लफ्रेंड वैनेसा वालाडेर्स के साथ काफी खुश हैं, जो 25 साल की हैं। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, "जैक को ऑस्ट्रेलिया में रहकर गुजर-बसर करने में बहुत मजा आ रहा है। वह यहीं बस गए हैं और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेहद खुश हैं। यह ऐसा वाकई में है।" (आईएएनएस)
'स्पाइडर मैन' फेम टॉम हॉलैंड और जेंडाया पहुंचे मुंबई, एनएमएसीसी में लेंगे हिस्सा
एड शीरन को रियलिटी टीवी शो में आने में कोई दिक्कत नहीं होगी
सिटाडेल का नया ट्रेलर जारी, प्रभावी नजर आई प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope