नई दिल्ली। जब से डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाड़ी जॉन सीना ने पूर्व अमेरिकी
पहलवान स्टीव ऑस्टिन की तस्वीर पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के
चेहरे को लगा दिया है तब से यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और चर्चा का
विषय भी। स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड के नाम से मशहूर हैं और जॉन ने इस
मॉफ्र्ड तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘स्टोन कोल्ड शिल्पा शेट्टी
कुंद्रा।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिल्पा ने इस तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘यह बेहद मजेदार है...।’’
अब
सवाल उठता है कि जॉन सीना ने शिल्पा की तस्वीर ही क्यों लगाई? दरअसल
शिल्पा और जॉन पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बात कर चुके हैं जब
शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्रा ने नाओ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में
जॉन सीना के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया था।
डॉन डॉट कॉम के
मुताबिक, जॉन सीना ने इसके जवाब में वियान से कहा था, ‘‘हे वियान, मैं आपका
दोस्त जॉन सीना। मैंने आपका वीडियो और आपके मसल्स देखे हैं। मुझे वापस जिम
जाना पड़ा और खुद पर काम शुरू किया। आप विशाल हैं। आप मुझे यह गाना गाते
हुए दिख रहे हैं, ‘माई टाईम इज अप, योर टाईम इज नाउ।’’’
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope