लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री ब्लैक लाइवली एक शो में कुछ ऐसा सुन बैठी, जिसे सुनतक उन्हें अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाइवली ने टॉक शो के होस्ट जिमी फॉलन के शो में फॉलन को यह कहते हुए सुना, ‘‘आपके स्तन (टीट्स) अद्भुत हैं।’’
इस पर लाइवली ने कहा, ‘‘क्या? आप क्या कह रहे हैं।’’ लेकिन इसके बाद फॉलन ने कहा कि यहां तक कि आपके पति के भी ट्वीट अच्छे होते हैं।
इस पर लाइवली ने हंसते हुए कहा, ‘‘ ओह, ट्वीट। तो आप ट्वीट की बात कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope