पेरिस। फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने अपने पति डेविड की धोखाधड़ी की अफवाहों के बीच अपने बच्चों से कहा, ‘‘हमारी शादी है...तुम्हारे डैड चीटर नहीं हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने यह बात वोग पत्रिका से कही। यह जोड़ा फ्रांस में छुट्टियां मना रहा है।
डेविड बेकहम के अन्य महिला से संबंध जोड़े जाने के बाद, दंपति अपनी सात साल की बेटी हार्पर व उसके तीन किशोर भाइयों के साथ अपनी शादी के मजबूत होने का भरोसा दिलाने के लिए एक साथ थे।
‘द सन डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रिका के साथ साक्षात्कार शुरू में फैशन के क्षेत्र में 10 साल होने को लेकर था। लेकिन विक्टोरिया तीन महीने पहले से सोशल मीडिया पर किए जा रहे उनके बीच तलाक के दावों पर बोलना चाहती थीं।
फैशन डिजाइनर विक्टोरिया (44) ने अपने पति से कवर फोटोग्राफ के लिए भी साथ आने को कहा।
उनके एक मित्र ने कहा कि बेकहम अपने बच्चों के साथ हमेशा ‘खुले’ रहे हैं।
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope