अभिनेता कर्टिस आर्मस्ट्रांग ने दावा किया है कि टॉम क्रूज का उनकी सह कलाकार रेबेका डी मॉर्ने के साथ अफेयर था। टॉम और रेबेका ने ‘रिस्की बिजनेस’ में साथ काम किया है। आर्मस्ट्रांग ने अपने नए संस्मरण में दावा किया है कि टॉम का अपनी सहकलाकार रेबेका के साथ सीरियस अफेयर था। उनका यह संस्मरण ‘रेवेंज ऑफ द नर्ड’ जल्द ही जारी होने वाली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विल स्मिथ से प्रभावित हुए टॉम हॉलैंड
जलवायु परिवर्तन के प्रयासों से जुड़े ए.आर.रहमान, हॉलीवुड संगीतकार केन क्रैगन के साथ करेंगे काम
शोहरत से खुश हूं या नहीं, नहीं पता : क्रिसी टाइगन
Daily Horoscope