लॉस एंजेलिस। गायक जस्टिन टिम्बरलेक ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से पोस्ट में पत्नी जेसिका बील के प्रति प्यार जताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टिम्बरलेक (37) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो ‘मैन ऑफ द वुड्स’ के सेट से अपनी पत्नी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। यह म्यूजिक वीडियो शुक्रवार को रिलीज हुआ था।
बील एक सफेद रंग की बोहेमियन ड्रेस पहने पति टिम्बरलेक से लिपटी नजर आ रही हैं। दोनों की शादी 2012 में हुई थी और दोनों दो वर्षीय बेटे सिलास के माता-पिता हैं।
टिम्बरलेक ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘उसे मेरा सहारा मिला है।’’
टिम्बरलेक फिलहाल अपने ‘मैन ऑप द वुड्स’ टूर पर हैं और रविवार को मॉनिट्रयल के बेल सेंटर में प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।
(आईएएनएस)
'एम्स्टर्डम' का ट्रेलर हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एक साथ लाया
'बिग ब्रदर 24' में कई नए कलाकार प्रतियोगियों के रूप में नजर आएंगे
अभिनेत्री मार्गोट रोबी ने बार्बी केक के साथ मनाया जन्मदिन
Daily Horoscope