लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री टिफनी हैडिश ‘दी लेगो मूवी’ में अपनी आवाज देंगी।वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ को एक सूत्र ने यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘ट्रॉल्स’ के निर्देशक माइक मिचेल निर्देशन का जिम्मा संभालेंगे। हैडिश के किरदार के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।
हैडिश इन दिनों ‘द किचन’ में मेलिस्सा मैकार्थी के साथ नजर आने के लिए तैयार हैं। वह यूनिवर्सल कॉमेडी ‘द टेम्प’ से भी जुड़ी हैं।
हैडिश की आगामी परियोजनाओं में फिल्म ‘द लास्ट ओजी’ भी शामिल है, जिसमें उनके साथ ट्रेसी मॉर्गन नजर आएंगी। यह वर्ष 2018 में जारी होगी। उन्होंने केविन हार्ट के साथ ‘नाइट स्कूल’ के प्रोडक्शन का काम भी पूरा कर लिया है।
(आईएएनएस)
पेटरनिटी टेस्ट के बाद चौथे बच्चे का स्वागत करने के लिए 'उत्साहित' अल पचीनो
पिक्सर ने 'लाइटइयर' के निर्देशक, निर्माता को हटाया
फास्ट एंड फ्यूरिय की अगली कड़ी फिर एक साथ परदे पर नजर आएंगे ड्वेन जॉनसन और विन डीजल
Daily Horoscope