लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन ने अपनी फिटनेस के राज का खुलासा करते हुए कहा कि वह योग, स्पिन क्लास के साथ टेनिस खेलकर खुद को फिट रखती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक,‘‘थेरॉन सप्ताह में तीन-चार बार वर्कआउट करती हूं।’’
हालांकि, वह घर के काम को व्यायाम नहीं मानती हैं।
थेरॉन ने कहा उनकी मां गेर्डा ने उन्हें टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां ने हाल में मुझे टेनिस के लिए प्रेरित किया, जो अच्छा ही नहीं बल्कि मजेदार भी है।’’
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope