लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री टेरिन मैनिंग का कहना है कि वह यह जानकर बेहद नाराज हैं कि स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉड्र्स (एसएजी) में उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी कीमत महज 200 डॉलर थी। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, मैनिंग ने (39) यहां वार्षिक अवार्ड सामरोह में एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी, लेकिन वह यह जानकर हैरान रह गईं कि उनकी ड्रेस की कीमत महज 200 डॉलर है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री अपनी डे्रस की कीमत जानकर बेहद नाराज हुई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह बात उतनी सामान्य नहीं है, जितनी कि उस रिपोर्टर ने कहा जिसने उन्हें इस बारे में बताया था। पत्रकार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मैनिंग ने कहा, ‘‘नहीं, यह सामान्य बात नहीं है।
कान रेड कार्पेट स्टार: ईवा लोंगोरिया, लशाना लिंच, जूलियन मूर यूनिक लुक में आईं नजर
डॉक्टर स्ट्रेंज के रिकॉर्ड को तोडऩे को तैयार Jurassic World Dominion
बहुचर्चित फिल्म 'पेन हसलर्स' में नजर आएंगी हॉलीवुड क्वीन एमिली ब्लंट
Daily Horoscope