• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुषमा सेठ मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित

Sushma Seth honored with META Lifetime Achievement Award 2023 - Hollywood News in Hindi

नई दिल्ली। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सुषमा सेठ को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्डस (मेटा) 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कमानी ऑडिटोरियम में 29 मार्च को पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा। टीमवर्क आर्ट्स और महिंद्रा ग्रुप ने जूरी सदस्यों के थिएटर निर्देशक अमल अल्लाना, थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस अरुंधति नाग, पुरस्कार विजेता थिएटर निर्देशक ब्रूस गुथरी, रंगमंच निर्देशक नीलम मानसिंह चौधरी, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता अभिनेता मोहन अगाशे, पुरस्कार विजेता रंगमंच कलाकार और अभिनेता शेरनाज पटेल और इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक और दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी के अध्यक्ष सुनीत टंडन की घोषणा की है।
ये घोषणाएं राजधानी में 23 से 28 मार्च तक चलने वाले सप्ताह भर चलने वाले मेटा और फेस्टिवल से पहले की गई हैं। इसके दौरान दस-शॉर्टलिस्ट किए गए प्ले का प्रदर्शन किया जाएगा।
असमिया, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मारवाड़ी और तमिल जैसी भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 400 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई।

इस साल की लाइफटाइम अवार्ड विजेता सुषमा सेठ ने अपने करियर की शुरूआत 1950 के दशक में की थी, और वह दिल्ली स्थित थिएटर ग्रुप यात्रिक की संस्थापक सदस्य थीं। उनकी पहली फिल्म 'जुनून' (1978) थी और उन्हें 1980 के दशक में प्रसारित टीवी सोप 'हम लोग' में 'दादी' की भूमिका के लिए जाना जाता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कल्चरल आउटरीच के प्रमुख जय शाह ने कहा, हम सुषमा सेठ को मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं, जो रंगमंच की जटिलता और बारीकियों को समझती हैं और वास्तव में थिएटर की बारीकियों को समझती हैं। उनके शानदार कार्य के माध्यम से वह यह अवॉर्ड जीती है।
टीमवर्क आर्ट्स एंड फेस्टिवल प्रोड्यूसर के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने कहा, मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित 14 कैटेगिरी में पुरस्कार प्रदान करेगा। बेस्ट प्ले, बेस्ट डायरेक्टर,व बेस्ट स्टेज डिजाइन,बेस्ट लाइट डिजाइन, बेस्ट इनोवेटिव साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट एक्टर इन अ लीड रोल (मेल), बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीड रोल (फीमेल), बेस्ट एक्टर इन अ सर्पोटिंग रोल (मेल), बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सर्पोटिंग रोल (फीमेल), बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट औप बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए 13 कॉम्पिटेटिव कैटेगिरीज हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sushma Seth honored with META Lifetime Achievement Award 2023
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sushma seth, meta lifetime achievement, award 2023, mahindra excellence, delhi music society, actor shernaz patel, sunit tandon, director, assamese, english, hindi, kannada, malayalam, marathi, marwari, tamil, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved