जयपुर। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ईडी की ओर से बुधवार को जया साहा को समन भेजा गया है। ड्रग्स के इनवोल्व होने के मैसेज मिलने पर नारकोटिक्स विभाग ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया और सुशांत से जया साहा की बातचीत होना सामने आया है। जिसके चलते जया साहा को ईडी से समन भेजा है। जल्द ही ईडी की टीम जया साहा से पूछताछ कर सकती है। रिया के मैसेज में जया साहा का ज्रिक है। जया साहा के चैट में जया साहा से ड्रग्स की बातचीत हुई है। जया साहा रिया की करीबी होना सामने आया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परिवार से बचकर बाथरूम में छिपीं केट हडसन
मोनोकिनी पोस्ट में बेहद हॉट दिखीं सलमा हायेक
इन दृश्यों को करने में कोई दिलचस्पी नहीं: केइरा नाइटली
Daily Horoscope