• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्टंट परफॉर्मर ने केविन कॉस्टनर के खिलाफ दायर किया मुकदमा, बिना स्क्रिप्ट रेप सीन करवाने का आरोप

Stunt performer files suit against Kevin Costner, accuses him of forcing her to do an unscripted rape scene - Hollywood News in Hindi

लॉस एंजेल्स । 'होराइजन 2' के सेट पर अपने साथ हुई कथित ज्यादती को लेकर एक स्टंट परफॉर्मर ने अभिनेता-निर्माता केविन कॉस्टनर के खिलाफ मामला दायर किया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बिना उचित प्रोटोकॉल के एक बिना स्क्रिप्टेड रेप सीन करने के लिए मजबूर किया गया। डेविन लाबेला एक्ट्रेस एला हंट के लिए स्टंट डबल थीं। फिल्म में एला हंट जूलियट नाम की लड़की की भूमिका निभा रही थीं। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लाबेला का आरोप है कि फिल्म के निर्देशक कॉस्टनर ने शूटिंग के दौरान अचानक एक ऐसा सीन जोड़ दिया जिसमें जूलियट के किरदार के साथ रेप होता है। यह सीन पहले से स्क्रिप्ट में नहीं लिखा था।
दायर शिकायत में कहा गया कि हंट ने इस सीन को करने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद लाबेला को बिना किसी जानकारी, तैयारी या सहमति के इस सीन में इस्तेमाल किया गया।
शिकायत के अनुसार, लाबेला इस अनुभव से अपमानित और मानसिक रूप से आहत थीं।
लाबेला ने अपने बयान में कहा, "उस दिन मुझे असुरक्षित, अकेला और धोखा खाया हुआ महसूस हुआ। जिस सिस्टम ने सुरक्षा और प्रोफेशनल व्यवहार का वादा किया था, उसी ने मुझे धोखा दिया। जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया और अब मैं इस इंडस्ट्री में पहले की तरह काम नहीं कर सकती।"
दावा किया गया कि फिल्म में जो रेप सीन करवाया गया, वह एसएजी-एएफटीआरए द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन था। नियमों के तहत, अगर कोई ऐसा सीन होता है, तो कलाकार को कम से कम 48 घंटे पहले बताया जाना होता है, और इस सीन को करने के लिए सहमति लेनी भी जरूरी होती है।
यह घटना 2 मई, 2023 को यूटा में तैयार किए गए सेट पर हुई।
लाबेला के वकीलों में से एक केट मैकफर्लेन ने कहा, "यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि हॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री आज भी पुरुषों के दबदबे और औरतों के साथ भेदभाव से भरी हुई है। हमारे मुवक्किल के साथ क्रूर यौन व्यवहार किया गया, और उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली।"
वहीं कॉस्टनर ने अपने वकील मार्टी सिंगर के जरिए इन आरोपों से साफ इनकार किया। सिंगर ने अपने बयान में कहा, "लाबेला का दावा गलत है, वह बार-बार इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाती रही हैं, लेकिन इस बार उनका दबाव डालने वाला तरीका काम नहीं करेगा।"
सिंगर के अनुसार, लाबेला को उस सीन के बारे में समझाया गया था, और रिहर्सल के बाद उसने अपने स्टंट कोऑर्डिनेटर को 'थम्स अप' भी दिया था, जो यह दर्शाता है कि वह उस सीन को करने के लिए तैयार है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stunt performer files suit against Kevin Costner, accuses him of forcing her to do an unscripted rape scene
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kevin costner, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved