लॉस एंजेलिस। मशहूर गायिका सेलिना गोमेज अपने हालिया संगीत एल्बम 'रेयर' के एक नए डीलक्स संस्करण को जारी करेंगी और इससे जो भी मुनाफा होगा उसका एक हिस्सा कोविड-19 के राहत कोष में जाएगा। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 वर्षीय सेलिना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि 'रेयर' के नए डीलक्स संस्करण को 9 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 'बॉयफ्रेंड' और 'सोवेनियर' सहित एक और नए गाने को जोड़ा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कोविड-19 राहत कोष में उन्होंने खुद से तो सहयोग किया ही है और अब वह प्लस वन कोविड-19 राहत कोष में डीलक्स संस्करण की हर खरीदारी से एक डॉलर दान करेंगी।
गोमेज ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें उनकी गर्दन पर 'रेयर' का टैटू बना हुआ दिख रहा है।
गोमेज ने इसके साथ लिखा, "'बाॉयफ्रेंड', 'शी' और 'सोवेनियर' के साथ 'रेयर' का नया डीलक्स संस्करण 9 अप्रैल को जारी होगा।"
उन्होंने यह भी कहा, "आप इसे अभी से प्री-सेव कर सकते हैं और मेरे बायो में जाकर यह जान सकते हैं कि प्लस वन कोविड-19 फंड में डोनेट कैसे करना है।" (आईएएनएस)
मेगन और हैरी ओपरा विन्फ्रे संग शाही परिवार में तनाव पर करेंगे बात
लोगों के दयालु स्वभाव के प्रति आकर्षित होती हैं जेंडैया
केट लॉलर को सबसे मुश्किल काम लगा 'मां' बनना
Daily Horoscope