लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज का कहना है कि सिंगल होने के कई फायदे हैं। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, गोमेज ने डब्ल्यूएसजे से कहा, "दिन खत्म होने के बाद मुझे मेरे कमरे में जाना पसंद है। सिर्फ मैं और मेरा कुत्ता रहता है। मैं अपने आरामदायक कपड़ों में रहती हूं और अपने बिस्तर पर अंगड़ाई लेती हूं। मुझे सिंगल रहते हुए अब दो साल से ज्यादा वक्त हो गया है..मैं इसके साथ ठीक हूं " ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चार साल तक काम करने के बाद गोमेज का पहला अल्बम 'रेयर' आया है।
इस अल्बम के माध्यम से यह भी दिखाया गया है कि गोमेज ने किस तरह खुद को लगातार काम में उलझाकर अपनी भावनाओं को काबू किया है। (आईएएनएस)
प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए एली गॉल्डिंग ने किया कैस्पर जोपलिंग के कोट का इस्तेमाल
सही सलामत लौटे लेडी गागा के पालतू कुत्ते
कोविड के चलते मेरा खूब सारा वजन बढ़ गया : ग्विनिथ पेल्ट्रो
Daily Horoscope