लॉस एंजेलिस। गायिका सेलेना गोमेज ने इस बात का खुलासा किया कि पूर्व प्रेमी व मशहूर पॉप गायक जस्टिन बीबर को डेट करते वक्त उन्होंने 'भावनात्मक शोषण' का अनुभव किया। सीएनएन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्टल एनपीआर को दिए एक साक्षात्कार में गोमेज ने बीबर के साथ अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव और मार्च 2018 में उनके अलगाव के बारे में चर्चा कीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "मुझे इनसे ताकत मिली है।"
वह आगे कहती हैं, "एक पीड़ित मानसिकता में बने रहना बेहद खतरनाक है और बिना अपमानित हुए मैं यह महसूस करती हूं कि मैं निश्चित रूप से एक दुर्व्यवहार का शिकार थी।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका मतलब 'भावनात्मक शोषण' से है, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, "हां।"
सेलेना ने साझा किया कि उनका गाना 'लूज यू टू लव मी' उनके अलगाव के दर्द के बारे में ही है।
अपने इस गीत के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे इस पर बहुत गर्व है।"
वह आगे कहती हैं, "जब से मैंने इसे लिखा है तब से मेरे लिए इसका एक अलग अर्थ रहा है। मुझे लगता है कि मेरे साथ चीजें सम्मानपूर्वक खत्म नहीं हुईं और मैंने इसे मान भी लिया था, लेकिन मुझे पता है कि मुझे कुछ बातें कहनी थी जिन्हें शायद मैंने तब कहा होता।" (आईएएनएस)
दक्षिण एशियाई लोगों ने भी प्रियंका चोपड़ा की निंदा की है
हॉलीवुड पर बोले एडी मर्फी- 'इस बिजनेस को गोरे लोग चलाते हैं'
केरी कटोना ने अपने पॉप करियर के लिए कर्वी फिगर को दिया श्रेय
Daily Horoscope