लॉस एंजेलिस। ‘लॉस्ट इन ट्रांसलेसन’ की अभिनेत्री स्कारलेट जॉनसन को फोब्र्स पत्रिका ने दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री का खिताब दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
द गार्जियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने 1 जून 2017 से 1 जून 2018 तक कर-पूर्व 4.05 करोड़ डॉलर की कमाई की थी, जो कि इसके पिछले साल की तुलना में चौगुनी आय है।
उन्होंने अभिनेत्री एंजेलिना जोली को पीछे छोड़ दिया है, जो दूसरे नंबर पर रही और उनकी कमाई कुल 2.8 करोड़ डॉलर रही। अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन 1.95 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर रही।
हालांकि स्कारलेट की कमाई पिछले साल के अपने पुरुष समकक्ष की तुलना में काफी कम रही। 2017 की सूची में मार्क वालबर्ग 6.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमानेवाले अभिनेता थे।
स्कारलेट इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ में अश्वेत विधवा की भूमिका में थीं और उनकी अगली फिल्म 2019 में रिलीज होगी, जिसे वाल्ट डिजनी को और मार्बल स्टूडियो बना रहे हैं।
(आईएएनएस)
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
जॉन एफ. कैनेडी जूनियर और कैरोलिन कैनेडी के जीवन को स्क्रीन पर रूपांतरित किया जाएगा
Daily Horoscope