लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री सैंड्रा ओह का कहना है कि वह खुद को प्यार की तलाश करने के लिए मजबूर नहीं करेंगी। फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोजर पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में 48 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अगर प्यार उनके रास्ते में आता है तो वह तभी रोमांस को गले लगाएंगी। अभिनेत्री ने साल 2003 में फिल्मकार अलेक्जेंडर पायने से शादी की थी, हालांकि यह शादी बस साल 2006 तक ही चली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "मैंने इंतजार कर बहुत समय बिताया है। मैंने धैर्य रखने की कोशिश की है। यह भी सच है कि ऐसा क्या है कि मैं प्यार में पड़ने जा रही हूं .. यह ऐसा था, 'मैं बस अपनी जिंदगी बिता रही हूं' और अगर मैं प्यार में पड़ती हूं .तो यह ऐसी चीज है, जिसे लेकर आप किसी को मजबूर नहीं कर सकते। यह ऐसा ही है, आपको कैसे पता होगा कि आपके लिए यह सही निर्णय है या नहीं? आपको जो पता होता है वह यह कि आपको प्यार पाना है वह भी उम्र के इस बीच पड़ाव में?" (आईएएनएस)
मैडोना ने अपने दिवंगत भाई क्रिस्टोफर जेरार्ड सिकोन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अमेरिकन एक्ट्रेस ओलिविया मुन्न के लिए 'ओरिगेमी से भी ज़्यादा मुश्किल है' बेबी रैप
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
Daily Horoscope