मुंबई। सलमा हायेक के लिए 54 साल की उम्र महज सिर्फ एक संख्या है। हॉलीवुड स्टार ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह लाल रंग के मोनोकिनी में नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तस्वीर में सलमा एक ओवर-वाटर झूला में आराम करती और स्विमिंग सूट में अपने कव्र्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में सलमा ने लिखा, 'संडे वाइब्स।'
सलमा अगली बार 'द एटरनल्स' में दिखाई देंगी, जिसमें एंजेलिना जोली, मैडेन, किट हैरिंगटन, कुमैल ननजियानी, लॉरेन रिडालॉफ, ब्रायन टायर हेनरी, बैरी केओघन और डॉन ली भी हैं। (आईएएनएस)
कोविड के चलते मेरा खूब सारा वजन बढ़ गया : ग्विनिथ पेल्ट्रो
निक जोनास का नया एल्बम 'स्पेसमैन' 12 मार्च को रिलीज होगा
डिज्नी की पहली साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने के लिए रोमांचित : केली मैरी ट्रान
Daily Horoscope