लॉस एंजेलिस। जेन फोंडा की साप्ताहिक जलवायु आंदोलन में शामिल होने वाली सितारों में अभिनेत्री सेली फील्ड नई सेलिब्रिटी हैं। हालांकि उन्हें आंदोलन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कैपिटोल के सामने बारिश में हो रहे आंदोलन से उन्हें प्लास्टिक की हथकड़ी पहना कर ले जाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रकाशक हेइदी शेफर ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की। वहीं अमेरिकी कैपिटोल पुलिस ने बताया कि 26 वयस्कों की गिरफ्तारी हुई है।
फायर ड्रिल फ्राइडे के ट्विटर अकाउंट द्वारा साझा किए गए भाषण में फील्ड कह रही हैं, "मैं एक मां हूं, मैं एक दादी हूं। वह वक्त आ गया है। हम अपने आरामदायक क्षेत्र, अपने काउच पर बैठकर यह नहीं सोच सकते कि 'हम क्या करें?"' (आईएएनएस)
परिवार से बचकर बाथरूम में छिपीं केट हडसन
मोनोकिनी पोस्ट में बेहद हॉट दिखीं सलमा हायेक
इन दृश्यों को करने में कोई दिलचस्पी नहीं: केइरा नाइटली
Daily Horoscope