लॉस एंजिलिस। गायिका रीता ओरा ने रैपर कार्डी बी, गायक चार्ली एक्ससीएक्स और बेबे रेक्सा के साथ एक नए गर्ल पावर एंथम के लिए हाथ मिलाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘एसशोबीज डॉट कॉम’ के मुताबिक, ओरा ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रैबल बोर्ड की तस्वीर साझा कर अपने एकल गीत के सभी कलाकारों के नाम और गीत का शीर्षक साझा किया।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे आखिरकार कुछ अद्भुत शक्तिशाली महिलाओं के साथ अपने नए गीत ‘गल्र्स’ की घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है, जिन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया है।’’
यह गीत 11 मई को जारी होगा। चार्ली के साथ यह उनका तीसरा गीत होगा। इससे पहले वह उनके साथ वर्ष 2015 में ‘डूइंग इट’ और वर्ष 2016 में ‘आफ्टर द आफ्टर पार्टी’ का रीमिक्स जारी कर चुकी हैं।
(आईएएनएस)
कार्डी बी की क्लोई कार्दशियां को ट्रोल नहीं करने की अपील
अमेरिकी संगीतकार पीटर टॉर्क नहीं रहे
हार्मोनल बदलाव मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे : डकोटा जॉनसन
Daily Horoscope