लॉस एंजेलिस। मशहूर गायिका रिहाना अपने रैपर बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ बारबाडोस लौट आई हैं। एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन सामने आई एक क्लिप में रिहाना और रॉकी को ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके बाद वे अपनी एसयूवी में बैठ रवाना हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिहाना मिनी-ड्रेस के साथ हाई हील्स पहने हुई थीं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही थीं। वहीं, दूसरी ओर उनके बॉयफ्रेंड हुडी और मैचिंग पैंट पहने हुए थे।
वोग के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिंगर रिहाना ने कहा, "रॉकी ने मुझसे हाल ही में पूछा कि अगर मेरे पास एक सपनों की जगह होती, तो वह कहां होती? मैंने उसे बताया, बारबाडोस। मैंने हमेशा ऐसा घर होने की कल्पना की थी।"
रिहाना और रॉकी को लेकर किसी ने ट्विटर पर यह दावा किया था कि उनका शू डिजाइनर अमीना मुअद्दी के साथ संबंध था। हालांकि, बाद में यूजर ने माफी मांग ली थी।
यूजर ने 15 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं औपचारिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं।" इसके बाद यूजर ने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, "मैं ट्विटर से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग कैसे शुरू कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं फिर से उनसे इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।"
--आईएएनएस
'मार्वल्स वेस्टलैंडर्स : हॉकआई' में अभिनेता जयदीप अहलवत ने दी आवाज
वीडियो गेम में दुनिया को बदलने की ताकत : इदरीस एल्बा
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
Daily Horoscope