• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ बारबाडोस लौटीं रिहाना

Rihanna returns to Barbados with A$AP Rocky following cheating rumours - Hollywood News in Hindi

लॉस एंजेलिस। मशहूर गायिका रिहाना अपने रैपर बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ बारबाडोस लौट आई हैं। एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन सामने आई एक क्लिप में रिहाना और रॉकी को ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया। इसके बाद वे अपनी एसयूवी में बैठ रवाना हो गए।

रिहाना मिनी-ड्रेस के साथ हाई हील्स पहने हुई थीं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश दिख रही थीं। वहीं, दूसरी ओर उनके बॉयफ्रेंड हुडी और मैचिंग पैंट पहने हुए थे।

वोग के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में सिंगर रिहाना ने कहा, "रॉकी ने मुझसे हाल ही में पूछा कि अगर मेरे पास एक सपनों की जगह होती, तो वह कहां होती? मैंने उसे बताया, बारबाडोस। मैंने हमेशा ऐसा घर होने की कल्पना की थी।"

रिहाना और रॉकी को लेकर किसी ने ट्विटर पर यह दावा किया था कि उनका शू डिजाइनर अमीना मुअद्दी के साथ संबंध था। हालांकि, बाद में यूजर ने माफी मांग ली थी।

यूजर ने 15 अप्रैल को अपने एक ट्वीट में कहा, "मैं औपचारिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं।" इसके बाद यूजर ने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, "मैं ट्विटर से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि मैं अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग कैसे शुरू कर सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं फिर से उनसे इस गलती के लिए माफी मांगता हूं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rihanna returns to Barbados with A$AP Rocky following cheating rumours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rihanna, barbados, a$ap rocky, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved