• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी आपकी ईसा मसीह को लेकर कही बातों ने दिल छू लिया : अमेरिकी सिंगर मिलबेन

PM Modi, your words about Jesus Christ touched my heart: American singer Milben - Hollywood News in Hindi

नई दिल्ली । अमेरिकी मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहिष्णुता, शांति के प्रति उनके समर्पण को सराहा है। पीएम मोदी सोमवार को दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शब्दों ने उन्हें छू लिया। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे की एक फोटो भी शेयर की जिसमें पीएम मोदी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।





मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "पीएम मोदी ने कहा, "प्रभु मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को और मजबूत बनाने के लिए काम करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका भला हो। ईसा मसीह प्रेम का सबसे बड़ा उपहार और उदाहरण हैं। क्रिसमस समारोह में मेरे उद्धारकर्ता ईसा मसीह का सार्वजनिक रूप से सम्मान करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। आपके शब्दों ने मुझे छू लिया। भारत में मेरे सभी भाइयों और बहनों को क्रिसमस की मेरी तरफ से बहुत- बहुत शुभकामनाएं।"

बता दें कि क्रिसमस के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतवासियों से भाईचारे की भावना को और सशक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब समाज में हिंसा फैलाने और व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयास होते हैं, तो इससे उन्हें गहरी पीड़ा होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस समारोह में कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हर एक व्यक्ति को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने लोगों से एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करने की अपील की। पीएम मोदी ने आगे कहा, "प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं। यह जरूरी है कि हम सभी इस भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi, your words about Jesus Christ touched my heart: American singer Milben
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: milben, american singer, jesus christ, hollywood news in hindi, hollywood gossip, latest hollywood news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

हॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved