लंदन। गायक पीटर आंद्रे की पत्नी एमिली कहना है कि उनके दो बच्चे जूनियर
(12) और प्रिंसेस (10) उन्हें अपनी ‘बड़ी बहन’ जैसी मानते हैं। ये बच्चे
उनकी पूर्व पत्नी केटी प्राइस के हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट
यूके’ के मुताबिक, एमिली वर्ष 2015 में आंद्रे के साथ शादी के बंधन में बधी
थीं। 28 वर्षीया डॉक्टर एमिली का मानना है कि उनकी उम्र अभी इस लायक नहीं
है उन्हें सौतेले बच्चों का सामना करना पड़े। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एमिली ने गुरुवार को टेलीविजन धारावाहिक ‘लॉरेन’ में कहा था, ‘‘मैं युवा हूं। मुझे लगता है कि वे मुझे बड़ी बहन जैसा मानते हैं।’’
लिली जेम्स, विलेम ने इंडी फिल्म 'फाइनलमेंट एल'अल्बा' के लिए साइन किया
गायक जो जोनास ने चेहरे की खूबसूरती के लिए लिया इंजेक्शन
एंजेलिना जोली ने तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगान महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की ओर खींचा ध्यान
Daily Horoscope