लंदन। सोशलाइट पेरिस हिल्टन हमेशा के लिए जीवित रहना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर मृत्यु के बाद वहां कुछ नहीं हुआ तो काफी बोरियत होगी। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, हिल्टन ने ब्रिटेन के कॉस्मोपोलिटन मैगजीन से कहा, "मौत मुझे डराती है, क्योंकि मुझे नहीं पता उसके बाद क्या होगा। मैं नहीं चाहती कि मैं वहां कुछ भी न रहूं, क्योंकि यह बहुत बोरियत भरा होगा। मैं इसके लिए जरिया तलाशने की कोशिश कर रही हूं- खुद को फ्रीज करके या हमेशा युवा रहने के लिए किसी गोली के फाउंटेन का आविष्कार करना, ताकि लोग हमेशा के लिए जीवित रह सकें, जैसे कि फिल्म 'डेथ बिकॉम्स हर' में हुआ।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, हिल्टन खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिए बिना अपने यौवन को बरकरार रखा है। (आईएएनएस)
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
Daily Horoscope