लॉस एंजेलिस अभिनेत्री व रेसलर निक्की बेला और उनके मंगेतर आर्टेम चिगविंटसेव कपल काउंसलिंग के लिए जा रहे हैं, ताकि वे अपने बेटे माट्टेयो के लिए अच्छे माता-पिता बन सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, निक्की ने द टैमरॉन हॉल शो में कहा, "मैं बहुत समर्थन करती थी और उसे डांस करने के लिए हमेशा प्रेरित करती थी और फिर एक बार उसके जाने के बाद मुझे एहसास हुआ कि, हे भगवान मैंने क्या किया? जैसे मुझे उसकी जरूरत है। और यह वास्तव में कठिन था। हम सीजन के बाद इसे शुरू करने जा रहे हैं और यह मुख्य रूप से सिर्फ अच्छे माता-पिता बनने के बारे में है और यह जानना है कि माता-पिता के जीवन को कैसे संतुलित किया जाए और साथ ही हमारे खुद के रिश्ते को भी कैसे संतुलित किया जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि आर्टेम और मैं कभी संघर्ष नहीं करना चाहते हैं। आपको पता है, हम शादी करने की योजना बना रहे हैं। हम बहुत सारी कहानियां सुनते हैं जहां बच्चों के लिए लोगों को अपने रिश्ते में बलिदान देना पड़ता है।"
--आईएएनएस
जॅक एफ्रॉन को ऑस्ट्रेलिया में होता है 'घर' जैसा अनुभव
सेट पर पहला दिन मेरे लिए हमेशा घबराहट भरा होता है: इस्ला फिशर
एल्टन जॉन ने स्पाइस गर्ल्स से दूर जाने के लिए विक्टोरिया बेकहम को किया प्रेरित
Daily Horoscope