लॉस एंजिलस। रैपर निकी मिनाज के फैन्स उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पढ़कर उस समय दंग रह गए जब निकी ने खुलासा किया कि वह केनेथ पेटी से चुपके से शादी कर चुकी हैं। स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 जून को निकी ने रेडियो पर घोषणा की थी कि उन्होंने और उनके प्रेमी केनेथ ने अपना विवाह लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। उस समय उन्होंने कहा था कि वे 90 दिनों के अंदर शादी कर लेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निकी ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो साझा की है, जो उनकी इस गुप्त तरीके से की गई शादी की पुष्टि करता है।
उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "ओनिका तान्या मराज-पेटी 10.21.19"। पोस्ट में दी गई तारीख का मतलब है कि उन्होंने 21 अक्टूबर को पोस्ट साझा किया है।
ओनिका तान्या मराज निकी मिनाज का असली नाम है।
वीडियो में एक कॉफी टेबल पर दो मग दिखाई दे रहे हैं, जिन पर मिस्टर व मिसेज प्रिंट किए हुए हैं। इसके अलावा दो बेसबॉल कैुप्स भी दिख रही हैं जिन पर 'ब्राइड' और 'ग्रूम' लिखा है। इनमें से एक कैप सफेद जबकि दूसरी काले रंग की है।
पोस्ट डालने के कुछ ही समय बाद त्रिनिदाद और टोबैगो में जन्मी रैपर मिनाज को उनके हॉलीवुड के दोस्तों ने ढेर सारी बधाइयां दी।
(आईएएनएस)
जेरेड लेटो के साथ दिखी हुमा कुरैशी, कहा- मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं
बैसाखी पर आईं किम कार्दशियन, डॉक्टर की सलाह पर कर रहीं आराम
इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी
Daily Horoscope