लॉस एंजेलिस। अमेरिकी रैपर निकी मिनाज के पिता रॉबर्ट मराज की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस के हवाले से हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, शुक्रवार को मिनेओला, लॉन्ग आईलैंड में 64 वर्षीय मराज सड़क के किनारे टहल रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें एक अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मिनाज की प्रतिनिधि ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दिए बिना उनके पिता के निधन की पुष्टि की है।
इससे पहले, एक बार मिनाज ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके पिता का रवैया उनकी मां के लिए हिंसात्मक था। साथ ही उन्होंने इस घटना का भी जिक्र किया कि एक बार जब उनकी मां घर के अंदर थीं, तब बाहर से उनके पिता ने घर में आग लगा दी थी। (आईएएनएस)
जेरेड लेटो के साथ दिखी हुमा कुरैशी, कहा- मैं उनके काम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं
बैसाखी पर आईं किम कार्दशियन, डॉक्टर की सलाह पर कर रहीं आराम
इंफेक्शन के चलते गई म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी
Daily Horoscope