फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां पर पिछली फिल्म खत्म हुई थी। चीजें केवल
पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) के लिए ही नहीं बल्कि उसके बेस्ट फ्रेंड नेड
(जैकब बटालोन), एमजे (जेंडया) और आंट मे (मरिसा टोमेई) के लिए भी एकदम से
बदल जाती हैं। इन सब परेशानियों से निजात पाने के लिए पीटर डॉक्टर स्ट्रेंज
(बेनेटिक्ट कंबरबैच) की शरण में जाता है। (पिछली स्पाइडरमैन फिल्मों में
डॉक्टर स्ट्रेंज की जगह पर आयरन मैन थे) वो चाहता है कि चीजें पहले की तरह
ही सही हो जाएं। हालांकि उसका ये कदम गलत साबित होता है। बाहर की दुनिया के
कई और खलनायकों से स्पाइडरमैन का सामना होता है। ये भी पढ़ें - शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस
अजय-अक्षय को साथ लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में कुमार मंगत
जो जीता वही सिकंदर के समय अक्षय को अभिनय नहीं आता था: मंसूर खान
छवि मित्तल ने अपने रेडियोथेरेपी उपचार, फिटनेस को लेकर पोस्ट साझा की
Daily Horoscope