लॉस एंजेलिस। रैपर निकी मिनाज नई म्यूजिक वीडियो ‘बेड’ में गायिका एरियाना ग्रैंडे के साथ जलपरी के अवतार में नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्लीप में मिनाज समुद्र तट पर टॉपलेस जलपरी के रूप में नजर आ रही हैं और स्वीमिंग पूल में दिलकश स्विमसूट और बिस्तर पर सेक्सी लॉन्जरी में दिखाई दे रही हैं। वहीं ग्रैंडे समुद्र के पास कातिलाना डांस कर रही हैं।
यह म्यूजिक वीडियो ‘बेड’ जून में रिलीज हुआ था।
मिनाज और ग्रैंडे इससे पहले भी कई बार साथ में काम कर चुकी हैं।
(आईएएनएस)
हेडन पैनेटीयर की 'स्क्रीम' टीन स्लेशर मूवी फ्रेंचाइजी में वापसी
'समलैंगिकता' के बारें में जॉनी डेप ने दिया था क्रिस्टीना रिक्की को ज्ञान
हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ ने अपनी यात्रा बनाई खास
Daily Horoscope