लॉस एंजलिस। गायिका माइली साइरस का कहना है कि वह राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की वजह से अमेरिका नहीं छोडऩे जा रही हैं, बल्कि वह तब तक उनके खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी, जब तक उनके पास यह मंच है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके ने खबर दी है कि दि ‘रेकिंग बॉल’ गीत का गायिका ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कहा था कि अगर ट्रंप ऑफिस संभालते हैं, तो वह देश छोडक़र स्वदेश लौट जाएंगी, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वह अमेरिका छोडक़र कभी नहीं जाएंगी, जब तक उनक पास आवाज उठाने के लिए मंच है।
एनएमई पत्रिका के नए अंक में उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश नहीं छोड़ रही हूं। मैं बिल्कुल भी देश नहीं छोड़ रही हूं, यह बेवकूफी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि मेरे देश छोडऩे पर तरह-तरह की बातें की जातीं। मुझे लगता है कि मुझे अपने देश से कहने के लिए एक अच्छी चीज मिल गई है।’’
24 वर्षीय मशहूर गायिका ने माना उनकी टिप्पणी के बाद से उन्हें रोजाना प्रतिक्रिया मिल रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर विश्वास कीजिए, मैं अपने इंस्टग्राम पर रोजाना सुनती हूं कि ‘अगर आप देश छोडऩा चाहती हैं तो चली जाइए! आप कब छोड़ रही हैं? ठीक है, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है।’’
(आईएएनएस)
डॉक्टर स्ट्रेंज के रिकॉर्ड को तोडऩे को तैयार Jurassic World Dominion
बहुचर्चित फिल्म 'पेन हसलर्स' में नजर आएंगी हॉलीवुड क्वीन एमिली ब्लंट
मिशेल विलियम्स अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार
Daily Horoscope