लॉस एंजेलिस। गायिका माईली सायरस ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने वोकल कॉर्ड का सर्जरी करवाया है और फिलहाल अपनी आवाज को विराम देकर वह इस स्थिति से उबरने की कोशिश कर रही हैं। पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कई सूत्रों ने बताया है कि माईली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले महीने टॉन्सिलिटिस के चलते माईली अस्पताल में भर्ती हुई थीं और तब उन्हें अपने वोकल कॉर्ड में कुछ खराबी होने का पता लगा, जिससे वह कई सालों से अंजान थीं।
सूत्रों ने कहा, "इस बारे में जानने के बाद, सायरस को बताया गया कि इस साल के खत्म होने तक उन्हें सर्जरी करवाने की आवश्यकता है और सर्जरी के बाद ठीक होने की प्रक्रिया में उन्हें कुछ हफ्ते चुप्पी साधने की जरूरत भी पड़ सकती है।"
अब ऐसे में माईली को रिकॉर्डिग और परफॉर्मिग से कुछ दिनों दूरी रहना होगा।
इस बीच माईली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह जल्दी ठीक हो रही हैं और शायद अगले साल की शुरुआत में ही अपनी वापसी कर सकती हैं। (आईएएनएस)
'एम्स्टर्डम' का ट्रेलर हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को एक साथ लाया
'बिग ब्रदर 24' में कई नए कलाकार प्रतियोगियों के रूप में नजर आएंगे
अभिनेत्री मार्गोट रोबी ने बार्बी केक के साथ मनाया जन्मदिन
Daily Horoscope