लॉस एंजेलिस। गायिका माइली सायरस के बॉयफ्रेंड कोडी सिम्पसन उनके साथ फिलहाल अच्छा वक्त बिता बिता रहे हैं। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केली एंड जैकी ओ शो' में सिम्पसन ने माइली संग अपने रिश्ते पर बात की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "यह अच्छा है। हम खुश हैं और कोई शिकायत नहीं है।"
जब कार्यक्रम के मेजबान केली सैंडीलैंड्स ने माइली संग बच्चे की जिम्मेदारी लेने की उनकी योजना के बारे में पूछा तो इस पर सिम्पसन ने हंसते हुए जवाब दिया, "अभी नहीं, दोस्त।"
दोनों को हाल ही में मियामी के जुमा बीच में एक-दूसरे संग आनंद लेते हुए देखा गया था।
माइली ने पिछले साल अगस्त में लियाम हेम्सवर्थ संग अलगाव के दो महीने बाद चार अक्टूबर को सिम्पसन संग अपने रिश्ते का खुलासा किया था। (आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope