लंदन। गायिका मेल बी ने बैंड ‘स्पाइस गल्र्स’ के रियूनियन को लेकर विक्टोरिया बेकहम पर तंज कसा है। ‘स्पाइस गल्र्स’ का रियूनियन टूर अगले साल मई में होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘द सन’ के मुताबिक, मेल बी ने विक्टोरिया के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
ऐसी खबर है कि विक्टोरिया को छोडक़र बैंड के बाकी चारों सदस्य मेल बी, एमा बंटन, गेरी हॉर्नर और मेलेनी चिसलोम लंदन गए थे, जहां वह प्रमोशनल टूर पर थे।
चारों ने 14 घंटे स्टूडियो में बिताए और सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट किए, फोटोशूट किया।
यह बहुप्रतीक्षित टूर अगले साल मई से शुरू होगा। यूरोप में भी कुछ स्थानों पर होगा।
हालांकि, इस दौरान विक्टोरिया बेकहम साथ नहीं होगी।
द सन ने सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘बाकी चारों विक्टोरिया से खफा हैं क्योंकि पहले विक्टोरिया साथ आने पर सहमत हो गई थीं लेकिन बाद में वह पीछे हट गई। एक बार तो विक्टोरिया ने बैंड से उन्हें अलग करने पर कानूनी दांवपेंच आजमाने की भी धमकी दी।
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope