रैपर मिक मील ने यह स्वीकार किया है कि रैपर निकी मिनाज से अलगाव से वह टूट गए थे और वह हमेशा उन्हें पाना चाहते थे। निकी ने लगभग दो साल तक डेटिंग के बाद जनवरी में अलगाव की पुष्टि की थी। वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, अपने नए एल्बम विन्स एंड लॉसेज के बारे में बात करने के दौरान रैपर ने एक रेडियो स्टेशन के प्रोग्राम में यह स्वीकार किया कि पुरस्कार विजेता रैपर को पाना उनके जीवन का मकसद रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, यह एक जीत थी। मैंने निकी को तब पाया जब मैं उनके पास आया। मैंने पूरे जीवन निकी पाना चाहा।
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी में शिरकत करेंगे जे शेट्टी
किम कार्दशियन और उनकी बेटी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
लिली जेम्स, विलेम ने इंडी फिल्म 'फाइनलमेंट एल'अल्बा' के लिए साइन किया
Daily Horoscope