लॉस एंजेलिस। अभिनेता मैट डेमोन ने खुलासा किया है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ के घर जाने के दौरान आठ फीट के एक अजगर पर पैर रख दिया था। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ नियमित तौर पर हेम्सवर्थ के घर जाते रहते हैं। एक टीवी शो पर आने के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह बीते मार्च में हेम्सवर्थ के घर जाने पर कार से उतरते वक्त अजगर पर पैर रख दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने याद करते हुए कहा, "आखिरी बार जब मैं वहां था, मैंने एक सांप पर पैर रख दिया था, वह आठ फीट का अजगर था।"
फ्लिपफ्लॉप पहने मैट को पैर रखने के कुछ देर बाद अहसास हुआ कि उन्होंने एक सांप पर पैर रख दिया है।
उन्होंने कहा, "मैं कार से उतर रहा था, और मुझे लगा कि मैंने लकड़ी के बड़े टुकड़े पर पैर रखा है और जब मैंने नीचे देखा तो वह एक सांप था। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं एक सांप पर खड़ा था।" (आईएएनएस)
पहली बार मां बनने वाली हैं फेलिसिटी जोन्स
केटी पेरी व ऑरलैंडो ब्लूम ने अपनी शादी टाली
लेडी गागा को अगले दशक में चाहिए बच्चे
Daily Horoscope