लंदन। 'बॉम्बशेल' की अभिनेत्री मार्गोट रोबी का कहना है कि हॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री होने के बावजूद उन्हें खुद पर शक न करने में बहुत कठिनाई होती है। 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' से लोकप्रियता हासिल करने के बाद रोबी को बड़े पैमाने पर भूमिकाएं निभाने का मौका मिला, जिसमें 'वंस अपन अ टाइम इन हॉलीवुड' और 'बॉम्बशेल' भी शामिल है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, असाधारण सफलता के बावजूद उन्हें हॉलीवुड में अपने अस्तित्व को लेकर शक होता है।
उनसे पूछे जाने पर कि अगर उन्हें कभी युवा मार्गोट रोबी को कुछ कहने का मौका मिले तो वह क्या कहना चाहेंगी, इस पर अभिनेत्री ने कहा, "तुम वास्तव में काफी अच्छी हो।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि मुझे इंपोस्टर सिंड्रोम है। मुझे कई बार ऐसा लगता है और मैं सोचती हूं कि सबको लगता होगा कि 'तुम यहां कैसे पहुंची? तुम इसके लिए उपयुक्त नहीं हो?'।" (आईएएनएस)
जेम्स बॉन्ड को रिइंवेंट किया जा रहा है, 2 साल बाद नई फिल्म
ट्रैविस बार्कर पैंक्रियाटाइटिस की वजह से अस्पताल में भर्ती
'फिफ्टी शेड्स' फिल्मों को लेकर स्टार डकोटा जॉनसन ने किया नया खुलासा
Daily Horoscope