लंदन। अभिनेत्री मार्गोट रॉबी ने बताया कि उन्हें निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर समर्थन मिलने के बाद एक महिला होने पर गर्व है। वेबसाइट ‘डेलीटेलीग्राफ डॉट कॉम डॉट एयू’ के मुताबिक, ‘‘रॉबी (27) ने उन महिलाओं के हिम्मत की प्रशंसा की, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीडऩ के आरोपों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि हॉलीवुड के अन्य सितारे जो महिलाओं के साथ उनके तरीके से आचरण करना चाहते हैं, उसने उन्हें महिला होने पर गर्व महसूस कराया है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाएं बहुत हिम्मती हैं और मुझे लगता है कि विंस्टीन की पूरी स्थिति की प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया है। मैं जब महिलाओं के बारे में सोचती हूं, तो मुझे लगता है कि महिलाओं की दुनिया अच्छी है, लेकिन इसका जिस तरह से और जितना इस्तेमाल किया जाना चाहिए, अक्सर वैसा नहीं किया जाता है।’’
--आईएएनएस
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी में शिरकत करेंगे जे शेट्टी
किम कार्दशियन और उनकी बेटी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
लिली जेम्स, विलेम ने इंडी फिल्म 'फाइनलमेंट एल'अल्बा' के लिए साइन किया
Daily Horoscope