इस्लामाबाद। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर बनीं फिल्म 'गुल मकई' को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। बॉलीवुड में बन रही इस फिल्म के निर्देशक अमजद खान हैं और संजय सिंगला इसके निर्माता हैं। इसकी शूटिंग भारत अधिकृत कश्मीर में हुई है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रीम शेख इसमें मलाला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी (उनकी आखिरी फिल्म), दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में मलाला के साहसी सफर और उनके संघर्ष का वर्णन किया गया है। स्वात घाटी से शुरू होकर सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की राह पर उनके चैंपियन बनने तक की कहानी को इसमें बयां किया गया है।
जनवरी में, लंदन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में यह फिल्म दिखाई गई थी, जिसमें देश-विदेश के 450 गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इनमें पाकिस्तान व भारत के उच्च आयोग के प्रतिनिधि, ब्रिटिश कार्यकर्ता एवं संयुक्त राष्ट्र व आईआईएमएसएएम (कुपोषण के खिलाफ माइक्रो-आल्गी स्पिरुलिना के इस्तेमाल के लिए एक अंतरसरकारी संस्था) के सदस्य भी शामिल थे। (आईएएनएस)
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope