लॉस एंजेलिस। रैपर निकी मिनाज को अपनी नई अल्बम ‘क्वीन’ को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जिन लोगों को झूठ और अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता, वे सच्चे नहीं हो सकते।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में कहा गया कि 35 वर्षीय रैपर ने खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर के दौरान काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
हाल ही में मिनाज ‘वोग अरेबिया’ के सितंबर अंक में कवर पेज पर नजर आईं।
वोग को दिए साक्षात्कार में मिनाज ने कहा, ‘‘अगर कोई यह कहता है कि उसे उसके बारे में फैलाए जा रहे झूठ या अफवाहों की परवाह नहीं है तो वह आदमी झूठ बोल रहा होता है। मैं एक इंसान और मुझे बेशक ये सब चीजें परेशान करती है। मैं अपने प्रशंसकों के भी जो भी रचती हूं उसमें समय लगता है और मुझे पता है कि वह परिपूर्ण होता है।’’
बार्बी टिंग्स के रैपर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर कवर का फोटो साझा कियाा। निकी लंबी बांहों वाले काले रंग की ड्रेस में काफी बिंदास नजर आ रही थीं, जिसे उन्हें कवर की तस्वीर खिंचवाने के लिए पहना था।
(आईएएनएस)
मैडोना ने अपने दिवंगत भाई क्रिस्टोफर जेरार्ड सिकोन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अमेरिकन एक्ट्रेस ओलिविया मुन्न के लिए 'ओरिगेमी से भी ज़्यादा मुश्किल है' बेबी रैप
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
Daily Horoscope