लॉस एंजेलिस। गायक और गीतकार लियाम पेने का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने बेटे बियर से मुलाकात करना उनके लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा। पेने अपने पार्टनर शेरिल के साथ मिलकर अपनी बेटे की देखभाल करते हैं, जिनके साथ वह साल 2018 में अलग हो गए थे। म्यूजिकल ग्रुप वन डायरेक्शन के इस पूर्व सदस्य ने इस बात को माना कि चूंकि उनका बेटा अपनी मां के साथ रहता है, ऐसे में महामारी के वक्त उससे मिलना कई बार काफी मुश्किल हो गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान 27 वर्षीय इस कलाकार ने निर्माता वेन विंस्टन को बताया कि अपने बेटे से मिलने से पहले उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था।
पेने ने कहा, "मैंने आज जाकर बियर को देखा। हम कुछ देर घूमे-फिरे, जिससे कि काफी अच्छा लगा, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मेरी उससे मुलाकात नहीं हुई थी।"
उन्होंने कहा, "कोविड के चलते काफी दिक्कत हुई, क्योंकि अपने बेटे से मिलने जाने से पहले मुझे यह निश्चित करना था कि मैं कोविड नेगेटिव हूं। इस पूरी प्रक्रिया में दो हफ्ते लग गए।" (आईएएनएस)
ओलिविया कुक को लगी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की लत
'टाइटैनिक' की सफलता के बाद मुझे परेशान किया गया : केट विंसलेट
मेरी बेटी बहुत ज्यादा इंडिपेंडेंट है : जूई डेस्चानेल
Daily Horoscope