लॉस एंजेलिस। ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी रिडले को दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर ने अद्भुत सलाह दी थी। फिशर का दिसंबर 2016 में निधन हो गया था। फिशर के साथ रिडले (25) फिल्म ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकंस’ और ‘स्टार वार्स : द लास्ट जेडी’ में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, रिडले ने कहा कि फिशर ने उन्हें सफलता से दूरी नहीं बनाने की सलाह दी थी। रिडले ने एल मैगजीन को बताया, ‘‘कैरी फिशर ने सफलता से दूर नहीं भागने और इसका आनंद लेने की सलाह दी थी।’’
--आईएएनएस
बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को 'खटकती' है, वजह कर देगी हैरान
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
Daily Horoscope