रियलिटी टीवी शख्सियत क्लोई कर्दशियां की अपनी डेनिम लाइन गुड अमेरिकन है, लेकिन उनका कहना है कि बुटिक्स में जींस खरीदने जाने पर अपनी साइज को लेकर टिप्पणियां सुनने के बाद काफी लंबे समय तक उन्हें डेनिम पहनने को लेकर शर्मिदगी महसूस होती थी। वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रपट के मुताबिक, क्लोई का कहना है कि पहले वह जीन्स पहनने से झिझकती थीं, क्योंकि कई बार जब वह अपनी बहनों किम और कर्टनी के साथ शॉपिंग के लिए जाती थीं, तब उन्हें अपनी फिगर के अनुरूप जीन्स चुनने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। क्लोई ने पत्रिका ग्रेजिया से कहा, जब मैं अपनी बहनों के साथ बड़े बुटिक्स में शॉपिंग के लिए जाती थी, तब वे 28 या 26 वेस्ट साइज की जींस खरीदती थीं। उन्होंने कहा, और मैं 31 साइज मांगती थी।
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी में शिरकत करेंगे जे शेट्टी
किम कार्दशियन और उनकी बेटी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
लिली जेम्स, विलेम ने इंडी फिल्म 'फाइनलमेंट एल'अल्बा' के लिए साइन किया
Daily Horoscope