लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां ने हाल ही में सफेद पोशाक में फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ देखा जा सकता है। क्लोई (33) ने बुधवार को कैलिफोर्निया के वेस्ट हॉलीवुड के कैच में बहन किम कार्दशियां वेस्ट के साथ समय बिताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, लेकिन बहन के साथ इस मुलाकात से पहले क्लोई ने एक ग्लैमरस मिनी फोटोशूट कराया। नबीएए स्टार ट्रिस्टन थॉम्पसन को सितंबर 2016 से डेट कर रहीं क्लोई और उनके प्रेमी ने पिछले साल दिसंबर में गर्भावस्था की पुष्टि की थी।
--आईएएनएस
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope