लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां सस्ते इयरिंग खरीदती हैं क्योंकि वह हमेशा अपने ट्रेडमार्क हूप्स खो देती हैं। क्लोई ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपने बड़े ईयररिंग्स नाइन वेस्ट से खरीदे हैं। मैं सस्ते इयरिंग खरीदती हूं क्योंकि मैं अक्सर इन्हें खो देती हूं। मैंने अपने बाकी ईयररिंग्स क्लेयर से खरीदे हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी बीच क्लोई (33) अपना खुद का मेकअप ब्रांड लॉन्च करने जा रही हैं। इसलिए उन्होंने अपने ब्रांड के ट्रेडमार्क के लिए कई संभावित नामों के आवेदन किया है, जिसमें ‘कोको कोलेक्शन बाय क्लोई कार्दशियां’ और साथ ही ‘कोको कोलेक्शन’ भी शामिल हैं।
डॉक्टर स्ट्रेंज के रिकॉर्ड को तोडऩे को तैयार Jurassic World Dominion
बहुचर्चित फिल्म 'पेन हसलर्स' में नजर आएंगी हॉलीवुड क्वीन एमिली ब्लंट
मिशेल विलियम्स अपने तीसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार
Daily Horoscope