लॉस एंजेलिस। मॉडल-रियेलिटी टीवी स्टार केंडल जेनर कथित तौर पर बास्केटबॉल प्लेयर ब्लेक ग्रिफिन के साथ अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार एक सूत्र ने कहा, ‘‘वे डेङ्क्षटग कर रहे हैं और ब्लेक ने केंडल को अपनी प्रेमिका बनाने की हर संभव कोशिश की है, लेकिन केंडल उनसे दूरी बनाकर रखे हुए हैं क्योंकि उन्हें पता कि उनके पास काफी काम है और वह व्यस्त हैं।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘वह केंडल को बेहद पसंद करते हैं। केंडल को भी लगता है कि वह मजाकिया हैं और साथ ही कूल और सेक्सी भी हैं। केंडल को लगता है कि ग्रिफिन में एक खास आकर्षण है।’’
हेडन पैनेटीयर की 'स्क्रीम' टीन स्लेशर मूवी फ्रेंचाइजी में वापसी
'समलैंगिकता' के बारें में जॉनी डेप ने दिया था क्रिस्टीना रिक्की को ज्ञान
हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ ने अपनी यात्रा बनाई खास
Daily Horoscope