लॉस एंजेलिस । वियतनामी मूल की अमेरिकी अभिनेत्री केली मैरी ट्रान एनिमेटेड फिल्म 'राया एंड द लास्ट ड्रैगन' में मुख्य किरदार राया के किरदार को अपनी आवाज देंगी और उन्हें पहली साउथईस्ट एशियन डिज्नी प्रिंसेज बनना काफी रोमांचक लगा। केली कहती हैं, "डिज्नी की पहली साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने का अनुभव काफी रोमांचकारी रहा। यह एक बड़ी बात है। यह एक बहुत बड़े सम्मान की भी बात है और साथ में एक बड़ी जिम्मेदारी भी है और मैं इसके साथ न्याय करना चाहती हूं। मैं वाकई में बहुत ज्यादा आभारी हूं और अभी भी इस पर पूरी तरह से यकीन कर पाना मेरे लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राया के किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "राया वाकई में एक अद्भुत किरदार है। फिल्म की शुरुआत में मैं जब राया से मिली थी, तब वह एक बच्ची थी। उसे कुछ भयावह चीजों का अनुभव हुआ, जिसके चलते दुनिया को देखने का उसका अंदाज बदल गया था। जब मैं राया से बाद में मिली थी, तब वह बड़ी हो चुकी थी, अब वह दुनिया में किसी को भी वह भरोसे की नजर से नहीं देखती थी।" (आईएएनएस)
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
पेरिस हिल्टन ने बताया, क्यों उन्होंने अपने लिए बार्बी डॉल फंतासी कैरेक्टर बनाया
Daily Horoscope