लॉस एंजेलिस। गायिका केटी पेरी का कहना है कि उन्हें इस बात को लेकर शर्मिदगी महसूस होती है कि एक समय उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आए थे। न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरी चार दिवसीय लाइवस्ट्रीम विटनेस वर्ल्ड वाइड के दौरान एक थेरेपी सेशन में रो पड़ीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेरी ने जब थेरेपिस्ट से अपने माता-पिता के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्तों और शराब की लत जैसी अतीत की बातों का जिक्र किया तो वह बेहद भावुक हो गईं। वह कई बार रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि उनके मन में खुदकुशी के विचार आए थे।
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
दो प्रमुख खलनायकों के साथ वापसी की तैयारी में द बैटमैन-2
'द क्राउन' सीजन 6 से प्रिंस विलियम व केट मिडलटन का फस्र्ट लुक जारी
Daily Horoscope