लॉस एंजेलिस । गायिका केटी प्राइस मरने के बाद अपने सिलिकॉन इम्प्लांट्स के साथ दफनाया जाना चाहती हैं। 'दैट्स आफ्टर लाइफ! पॉडकास्ट' में जब गायिका से पूछा गया कि मरने के बाद वह अपने साथ अपनी कौन सी चीज लेकर जाना चाहती हैं? तब इसके जवाब में उन्होंने सिलिकॉन इम्प्लांट्स का नाम लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केटी ने कहा, मेरे सिलिकॉन्स क्योंकि आने वाले सालों में जब जमीन को खोदकर मुझे बाहर निकाला जाएगा, उस वक्त तक मेरा पूरा शरीर मिट्टी में मिल चुका होगा, लेकिन लोगों को ये सिलिकॉन्स जरूर नजर आएंगे।
केटी ने चुटकी लेते हुए कहा, इससे मेरी यादें काफी लंबे समय तक ताजा रहेंगी।
केटी ने अपना पहला इम्प्लांट तब कराया था, जब वह महज 20 साल की थीं और सात साल बाद उन्होंने नाक सहित अपनी एक और सर्जरी कराई। अब तक केटी कई बार सर्जरी की प्रक्रिया में से होकर गुजर चुकी हैं।
केटी इससे पहले कह चुकी हैं कि वह सर्जरी करवाना जारी रखेंगी क्योंकि वह परफेक्ट दिखना चाहती हैं।
(आईएएनएस)
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope