लंदन। टीवी शख्सियत व पूर्व मॉडल केटी प्राइस ने अपने पति केरन हेलर के साथ पांच साल की शादी टूटने के बाद कोकीन का सहारा लिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेलीमेल कॉ डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस ने ‘ओके! मैगजीन’ से कहा था कि उनके पति का एक 19 साल की लडक़ी से अफेयर था, जो उनके साथ काम करती थी। अब पता चला है कि केटी ने पति के साथ अलगाव के बाद गम को भुलाने के लिए कोकीन का सहारा लिया था।
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच बच्चों की मां केटी प्राइस (40) ने अपने दोस्तों को बताया है कि कई मौकों पर उदास होने पर शराब के बाद वह कोकीन लेती थीं।
एक सूत्र ने कहा कि केटी प्राइस अपने किए पर शर्मिंदा हैं।
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने पीट डेविडसन के साथ अपना रिश्ता खत्म किया
हेडन पैनेटीयर की 'स्क्रीम' टीन स्लेशर मूवी फ्रेंचाइजी में वापसी
'समलैंगिकता' के बारें में जॉनी डेप ने दिया था क्रिस्टीना रिक्की को ज्ञान
Daily Horoscope